IPL 2023 : MS Dhoni के इशारे ने दिया यह बड़ा संकेत, IPL 2023 को लेकर धोनी ने दिया यह जवाब ! जानें: MS Dhoni IPL 2023 :- बता दें की Chennai Super Kings की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथो में आते ही एक बात तो तय हो गई की अभी तक माही युग खत्म नही हुआ है. उनके लौटते ही टीम ने धांसू अंदाज में सनराइजर्स हैदराबाद (CSK Beat SRH) पर 13 रनों से जीत भी हासिल की. जब माही से उनसे अगले सीजन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इशारे-इशारे में बड़ा संकेत दे दिया है. बता दें की MS Dhoni के कहने के अनुसार यह बात तो साफ हो गई की माही अब चेन्नई के साथ लम्बे समय तक रहेंगे.
IPL 2022 के सभी मैच फ्री में लाइव देखने के लिए यहाँ लिंक दिया जाएगा, इसलिए सभी साथी इस ग्रुप में जुड़ जाएं – Join Now

IPL 2023 को लेकर MS Dhoni ने कहा…
उन्होंने कहा, ‘आप मुझे (अगले साल) पीली जर्सी में जरूर देखेंगे. चाहे यह पीली जर्सी हो या कोई और पीली जर्सी, यह अलग बात है.’ बता दे की इससे पहले 2020 मे जब माही playoff से बाहर होगए तब उसके बाद माही (MS Dhoni) से पूछा गया तो उस समय भी माही का कुछ ऐसा ही जवाब था. उन्होंने कहा था कि टीम जबर्दस्त वापसी करेगी और वह टीम का हिस्सा रहेंगे. हुआ भी ऐसा ही. Chennai Super Kings ने धोनी की Captaincy में 2021 सीजन की Champion बनी.
आईपीएल 2022 के लाइव मैच देखने के लिए यहां क्लिक करें – Join Now
खिताबी मैच जीतने के बाद जब वह Podium पर पहुंचे तो हर्षा भोगले ने उनसे इस सीजन को लेकर सवाल किया था. उस वक्त भी उन्होंने कहा था कि माही (MS Dhoni) अभी खेलना नहीं छोड़ा है. यह काफी कुछ Team के प्लान पर निर्भर करता है और सभी जानते हैं कि टीम का प्लान यानी धोनी का प्लान. होगा वही जो वह चाहते हैं.