NPS : करवा चौथ पर अपनी पत्नी के नाम खुलवाएं ये स्पेशल खाता, हर महीने मिलेंगे ₹44793, जाने तरीका: National Pension Scheme- NPS | National Pension Yojana – NPS | राष्ट्रीय पेंशन योजना- एनपीएस | नेशनल पेंशन स्कीम | National Pension System (NPS) | राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) | नेशनल पेंशन सिस्टम – इस करवा चौथ (Karva Chauth 2022) आप अपनी पत्नी यानि Wife के लिए कुछ खास प्लान (Special Plan) कर सकते हैं. बता दें की अगर आप चाहते हैं कि आपकी पत्नी (Wife) भी आत्मनिर्भर बने ताकि आपके अनुपस्थिति में घर में एक Regular Income आती और भविष्य में आपकी पत्नी पैसे के लिए किसी पर Depend न रहें तो आप आज ही उनके लिए Regular Income का इंतजाम कर सकते हैं. इसके लिए आपको National Pension Scheme- NPS में निवेश (Investment) करना चाहिए.
शिक्षा, सरकारी नौकरियों, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, योजनाओं आदि की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – Join Telegram Group | Join Whatsapp Group
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

सरकारी नौकरी और शिक्षा से संबंधित खबरों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
पत्नी के नाम पर खोलें NPS खाता (National Pension Scheme- NPS)
आप अपनी पत्नी के नाम पर National Pension Scheme- NPS अकाउंट खोल सकते हैं. NPS अकाउंट आपकी पत्नी को 60 साल की उम्र पूरी होने पर एकमुश्त रकम देगा. साथ ही हर महीने उन्हें पेंशन के रूप में Regular Income भी होगी. इतना ही नहीं, NPS अकाउंट के साथ आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपकी Wife को हर महीने (Per Month) कितनी पेंशन मिलेगी. इससे आपकी वाइफ 60 साल की उम्र के बाद पैसों के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहेंगी.
हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
पैसा निवेश करना भी है बेहद आसान
बताते चलें की आप National Pension Scheme- NPS अकाउंट में अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना पैसा जमा कर सकते हैं. आप सिर्फ 1,000 रुपये से भी पत्नी के नाम पर NPS Account खोल सकते हैं. वहीं 60 वर्ष की उम्र में National Pension Scheme- NPS अकाउंट Mature हो जाता है. नए नियमों (New Rules) के तहत आप चाहें तो Wife की उम्र 65 साल होने तक भी NPS अकाउंट चला सकते हैं.
सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
45 हजार तक की Monthly Income
उदाहरण से समझिए- बता दें अगर आपकी Wife की उम्र 30 साल है और आप उनके NPS Account में हर महीने ₹5000 का निवेश (Investment) करते हैं. अगर उन्हें निवेश पर सालाना (Annual) 10% रिटर्न मिलता है तो 60 साल की उम्र में उनके NPS Account में कुल 1.12 करोड़ रुपये होंगे. उनको इसमें से लगभग 45 लाख रुपये मिल जाएंगे. इसके अलावा उनको हर महीने 45,000 रुपये के आसपास Pension मिलने लगेगी. सबसे खास बात कि यह पेंशन (National Pension Scheme- NPS) उनको आजीवन मिलती रहेगी.
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
एकमुश्त कितनी मिलेगी रकम और पेंशन
कितनी मिलेगी पेंशन ?
- उम्र (Age) : 30 साल
- निवेश की कुल अवधि : 30 साल
- मंथली कंट्रीब्यूशन : ₹5,000/-
- निवेश पर अनुमानित Return : 10%
- कुल पेंशन फंड : ₹1,11,98,471/- (मैच्योरिटी पर निकाल सकते हैं रकम)
- Annuity Plan खरीदने के लिए रकम : ₹44,79,388/-
- अनुमानित Annuity Rate 8% : ₹67,19,083/-
- मंथली पेंशन (Monthly Pension) : ₹44,793/-
फंड मैनेजर करते हैं अकाउंट मैनेजमेंट
आपको बता दें राष्ट्रीय पेंशन योजना- एनपीएस केंद्र सरकार की Social Security Scheme है. इस नेशनल पेंशन स्कीम – एनपीएस में आप जो पैसा निवेश करते हैं उसका प्रबंधन Professional Fund Manager करते हैं. केंद्र सरकार इन प्रोफेशनल फंड मैनेजर्स (Professional Fund Managers) को इसकी जिम्मेदारी देती है. ऐसे में National Pension Scheme- NPS में आपका निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. हालांकि, इस National Pension Scheme- NPS के तहत आप जो पैसा निवेश करते हैं, उस पर रिटर्न की गारंटी नहीं होती है. Financial Planners के मुताबिक, NPS ने शुरुआत के बाद से अब तक सालाना औसतन 10 से 11% तक Return दिया है.
Important Links
प्रतिदिन इसी तरह की खबरों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें | Click Here |
Join on Telegram | |
Join Whatsapp Group | |
Home Page |