राजस्थान पुलिस की तैयारी कैसे करें Rajasthan Police Constable ki taiyari kaise kare

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

राजस्थान पुलिस की तैयारी कैसे करें Rajasthan Police Constable ki taiyari kaise kare: Hello दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम बात जानेंगे कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम की तैयारी कैसे करें और इस परीक्षा की बेहतरीन तैयारी के लिए Rajasthan Police Constable Preparation Tips के बारे में बात करेंगे. साथ ही साथ हम बात करेंगे कि इसका सिलेबस और एग्जाम पैटर्न क्या है और किस तरह की रणनीति बनाकर इसकी तैयारी शुरू करनी चाहिए. हमें निरंतर, धैर्य व योजनाबद्ध तरीके से पढाई करनी होगी. इसके लिए कुछ महीनो के लिए हमें अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ इस एग्जाम पर फोकस करना होगा.

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Rajasthan Police Constable ki taiyari kaise kare
Rajasthan Police Constable ki taiyari kaise kare

Rajasthan Police Constable Ki Taiyari Kaise Kare

Rajasthan Police Constable ki taiyari kaise karen : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम की तैयारी के लिए हम आपको यहाँ कुछ महत्वपूर्ण Tips बता रहे है जो कि आपके लिए मददगार साबित होंगे –

 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें

1.) टाइम टेबल बनाएं –

किसी भी कम्पटीशन एग्जाम तैयारी के लिए हमे सबसे पहले एक निश्चित time table बनाना चाहिए और उस एग्जाम के Syllabus पर ध्यान देना चाहिए और उसी के अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए. हमें ये भी ध्यान रखना है कि हम समय को कैसे manage कर रहे है.

 

2.) एक अच्छी बुक खरीदें –

आपको इस एग्जाम की तैयारी लिए एक ऐसी बुक खरीदनी होगी जिसमे राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा से सम्बंधित सारे टॉपिक्स दिए हुए हो. इस बुक को खरीदने के बाद आपको प्रतिदिन इसे पढना होगा और आपको टॉपिक्स को याद भी करने होंगे जो आपके लिए कांस्टेबल परीक्षा में लाभदायक साबित होंगे.


3.) करंट अफेयर्स –

आपको करंट अफेयर्स को भी याद रखना होगा, इनमे से भी सवाल आते हैं. यह तो आपको हर समय कही न कही से इनके बारे मे जानकारी मिलती रहती होगी. अगर नही मिलती हैं तो आपको अखबार प्रतिदिन पढना हैं और देश विदेश में क्या हो रहा हैं इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए. जो विशेष घटनाएँ होती हैं उनकी एक सूची बना लेनी हैं और इस तरह से आप करंट अफेयर्स को याद रख सकते हैं.

 

4.) General Knowledge (G.K.) –

General Knowledge (G. K.) को जितना हो सके याद करना होगा. क्योंकि अधिकतर अभ्यर्थी इस सेक्शन पर ज्यादा ध्यान नही देते हैं, इसीलिए आपको अपने समय को बर्बाद नहीं करना हैं और समय का सदुपयोग करना होगा. General Knowledge तो आपको याद करने ही हैं. इसके साथ ही आपको खुद का Test भी लेना चाहिए.

 

5.) Reasoning –

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में आपका एक सेक्शन रीजनिंग का होता हैं, इसीलिए आपको इन टॉपिक्स को भी पढना हैं रीजनिंग में थोडा सा ध्यान देना हैं. अधिकतर अभ्यर्थी इसी सेक्शन में गलत उत्तर देकर आते हैं.


6.) विज्ञान और भूगोल –

आपको विज्ञान और भूगोल के बारे में भी पढना हैं और राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा में इनके सवाल सही करके आना हैं.

 

7.) अपने आप पर आत्मविश्वास रखें –

एग्जाम के समय आपको अपने अंदर आत्मविश्वास रखना चाहिए. जब आपको खुद पर विश्वास होता हैं तो आप कुछ भी कर सकते हो, लोग चाहे कुछ भी कहे आपको इस बार राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की तैयारी में कोई भी कसर नही छोडनी हैं.

 

8.) शॉर्ट नोट्स बनाएं –

हम किसी भी subject की तैयारी कर रहे हो हमें उनके Short Notes बना लेने चाहिए, ताकि एग्जाम के समय में वो हमारे Revision के काम आए.

 

9.) पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल जरूर करें –

आपको पिछले 5-10 वर्षों के प्रश्न-पत्रों का गहन अध्ययन करना चाहिए, इससे आपको पेपर पैटर्न का सही ज्ञान हो जाएगा और आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाएगा.

 

हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

 

Rajasthan Police Constable Syllabus & Exam Pattern 2021

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा ऑफलाइन ओ.एम.आर. आधारित होगी, जिसमें वस्तुनिष्ठ (Objective Type) प्रश्न पूछे जाएंगे. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल प्रश्न पत्र कुल 75 अंकों का होगा, जिसमें 150 प्रश्न होंगे तथा प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक प्रश्न 1/2 यानि आधे अंक का होगा. किसी प्रश्न का गलत जवाब देने पर प्रश्न के निर्धारित अंक का 25% अंक काट लिया जाएगा.

 

Rajasthan Police Ki Taiyari Kaise Kare

पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा 75 अंकों की होगी. गणित और रीजनिंग के प्रश्न 30 अंको के होंगे सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर तकनीक शिक्षा से जुड़े प्रश्न 15 अंकों के होंगे राजस्थान समान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न 30 अंकों के होंगे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा. अभ्यर्थी को परीक्षा के समय तनाव बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए. सामान्य ज्ञान अनंत है इसलिए ये कही से भी पूछा जा सकता है. अभ्यर्थी को सबसे पहले रीजनिंग और गणित को चुनना चाहिए और उसके बाद सामान्य ज्ञान के प्रश्न चुने. कई बार अभ्यर्थी जल्दबाजी में प्रश्न को सही से नहीं पढ़ते है और गलत उत्तर भर देते है।किसी भी प्रश्न में तुक्के ना मारे अगर पक्का सही उत्तर है तो ही सही विकल्प चुने क्योंकि नकारात्मक अंकन से परिणाम प्रभावित हो जाता है.


Topics

Total Questions

Marks

Reasoning Reasoning Ability General Knowledge of Computer

60

30

 General Knowledge General Science Social Science Current Affairs

35

17.5

Information about crime against women and children and legal provisions / rules related to them

10

5

History of Rajasthan
Rajasthan Culture Rajasthani Art Rajasthan Geography Politics Economic status etc

45

22.5

Total Questions & Marks

150

75

 

Rajasthan Police Constable Selection Process

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, शाररिक मापतौल व मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.

  • Written Exam
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Physical Standard Test (PST)
  • Merit List

 

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

 

Rajasthan Police Constable Syllabus 2021

Rajasthan Police Constable Syllabus : General Knowledge
  • Environment (वातावरण)
  • Zoology (प्राणि विज्ञान)
  • Famous Books & Authors (प्रसिद्ध पुस्तकें और लेखक)
  • Botany (वनस्पति विज्ञान)
  • Basic Computer (बेसिक कंप्यूटर)
  • Indian Culture (भारतीय संस्कृति)
  • Geography (भूगोल)
  • Chemistry (रसायन विज्ञान)
  • Indian Parliament (भारतीय संसद)
  • Basic GK (बेसिक जी.के.)
  • Sports (खेल)
  • History, Culture, Traditions & Festivals (इतिहास, संस्कृति, परंपरा और त्योहार)
  • Indian Politics (भारतीय राजनीति)
  • Indian History (भारत का इतिहास)
  • Physics (भौतिक विज्ञान)
  • Indian Economy (भारतीय अर्थव्यवस्था)
  • Inventions in the World (दुनिया में आविष्कार)

 

Rajasthan Police Constable Syllabus : Mathematics
  • Roots (जड़ें)
  • Average (औसत)
  • Percentage (प्रतिशत)
  • Profit & loss (लाभ और हानि)
  • Clocks (घड़ियों के सवाल)
  • Ratio (अनुपात)
  • Arithmetic and Data Interpretation which includes bar graph (अंकगणित और डेटा व्याख्या जिसमें बार ग्राफ़ शामिल हैं)
  • Pie-charts (वृत्त चित्र)
  • Logarithms (लघुगणक)
  • Permutation & Combination (क्रमपरिवर्तन और संयोजन)
  • Line graphs & Tabulation (रेखा रेखांकन व सारणीकरण)
  • Time & Work (समय और कार्य)
  • Time and Distance (समय और दूरी)
  • Volume & surface area (वॉल्यूम और सतह क्षेत्र)
  • Height & distances (ऊँचाई और दूरियाँ)
  • Simple & Compound interest and probability (सरल और चक्रवृद्धि ब्याज और संभावना)

 

Rajasthan Police Constable Syllabus : Reasoning
  • Coding and Decoding (कोडिंग और डिकोडिंग)
  • Clock and Calendar (घड़ी और कैलेंडर)
  • Arithmetic Number Series (अंकगणित संख्या श्रृंखला)
  • Problem Solving (समस्या को सुलझाना)
  • Analogies (समानता)
  • Ranking (श्रेणी)
  • Decision Making (निर्णय लेना)
  • Spatial Orientation (स्थानिक उन्मुखीकरण)
  • Visual memory (दृश्य स्मृति)
  • Relationship Concepts (रिश्ते की अवधारणा)
  • Analysis (विश्लेषण)
  • Arithmetical Reasoning (अंकगणितीय तर्क)
  • Space Visualization (अंतरिक्ष दृश्य)
  • Figural Classification (चित्रात्मक वर्गीकरण)
  • Statement Conclusion (कथन निष्कर्ष)

 

Rajasthan Police Constable Syllabus : Social Science
  • Behavioral sciences (व्यावहारिक विज्ञान)
  • Applied sciences (अनुप्रयुक्त विज्ञान)
  • Earth sciences (पृथ्वी विज्ञान)
  • Physics (भौतिक विज्ञान)
  • Chemistry (रसायन विज्ञान)
  • Biology (जीव विज्ञान)

 

Rajasthan Police ki taiyari kaise kare FAQs.

राजस्थान पुलिस परीक्षा में किन-किन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं ?

Rajasthan Police Constable का सम्पूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न ऊपर दे दिया गया है.

राजस्थान पुलिस परीक्षा 2022 कब होगी ?

राजस्थान पुलिस की परीक्षा संभवतः अप्रैल में हो सकती है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Join TelegramJoin WhatsApp
WhatsApp Group
WhatsApp Group