Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Notification: राजस्थान समग्र शिक्षा के तहत जिला / ब्लॉक स्तर पर सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं के रिक्त 107 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जायेगा. इसके अंतर्गत सहायक अभियंता 17 पद और कनिष्ठ अभियंता 90 पद रखे गए हैं. इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 का ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को भली भांति पढ़ लें. Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Vacancy 2021 की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, वेतन आदि की पूरी जानकारी नीचे दी गई है.
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Important Dates
Online Application Start |
12/07/2021 |
Last Date for Apply Online |
16/07/2021 |
Fee Payment Last Date |
16/07/2021 |
Exam Date |
Notified Soon |
- शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतन तथा अन्य विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर देखें.
Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Bharti 2021 Educational Qualification
Assistant Engineers (सहायक अभियंता) :-
● जल संसाधन , सार्वजनिक निर्माण , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी , कृषि , ज . ग्र.वि. एवं भू संरक्षण , कृषि विपणन बोर्ड , ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग , सार्वजनिक उपक्रम तथा स्वायत्त संस्थाएं ( पंजीकृत ) इत्यादि विभागों में कार्यरत सिविल / कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी सहायक अभियंता / समकक्ष अभियंता.
● राज्य सरकार से सेवानिवृत्त सहायक अभियंता या उच्च पद से सेवानिवृत्त अभियन्ता जो सिविल / कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी हो एवं जिसकी आय 65 वर्ष से अधिक नहीं हो. राजस्थान सरकार , कार्मिक ( क -2 ) विभाग के परिपत्र दिनांक : 08.02 . 2018 ( राज्य सरकार द्वारा समय – समय पर जारी ) के अनुसार जो राजस्थान सरकार की वेबसाईट http://www.dop.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.
Junior Engineers (कनिष्ठ अभियंता) :-
● जल संसाधन , सार्वजनिक निर्माण , जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी , कृषि , ज . ग्र.वि. एवं भू संरक्षण , कृषि विपणन बोर्ड , ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग , सार्वजनिक उपक्रम तथा स्वायत्त संस्थाएं ( पंजीकृत ) इत्यादि विभागों में कार्यरत सिविल / कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी कनिष्ठ अभियंता / समकक्ष अभियंता.
● राज्य सरकार / सार्वजनिक उपक्रम / स्वायत्त संस्थाएं ( पंजीकृत ) में कार्यरत सिविल / कृषि अभियांत्रिकी में स्नातक या डिप्लोमाधारी प्रयोगशाला सहायक , शिक्षक , कनिष्ठ सहायक , वरिष्ठ सहायक एवं अन्य.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
Rajasthan Samagra Shiksha AEN JEN Vacancy 2021 Details
- सहायक अभियंता : 17 पद
- कनिष्ठ अभियंता : 90 पद
Salary
- Pay Scale- As Per Rules.
Selection Process
- सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंताओं के रिक्त पदों को भरने हेतु चयन साक्षात्कार (Interview) के माध्यम से किया जाएगा.
Important Links
Apply Online |
12 July to 16 July 2021 |
Official Notification |
Click Here |
Join on Telegram | |
Join Whatsapp Group | |
Official Website |