Rajasthan PTET Syllabus 2025 In Hindi PDF Download : राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) का नया सिलेबस जारी कर दिया गया है. राजस्थान पीटीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राजस्थान पीटीईटी सिलेबस 2025 और परीक्षा पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी यहाँ दी गई हैं, जिसकी सहायता से अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकेंगे. अभ्यर्थी राजस्थान पीटीईटी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं. Rajasthan PTET Syllabus 2025 In Hindi नीचे दिया गया है.

Rajasthan PTET Syllabus 2025 : Overview
Organization Name | Vardhman Mahaveer Open University (VMOU), Kota |
Exam Name | Rajasthan Pre-Teacher Education Test (PTET) |
Type of Questions | Objective Type (MCQs) |
Exam Duration | 3 Hours |
Number of Questions | 200 |
Maximum Marks | 600 |
Negative Marking | No |
Marking Scheme | 3 Mark |
Job Location | Rajasthan |
Category | Syllabus |
Official Website | ptetvmoukota2025.in |
Rajasthan PTET Exam Pattern 2025
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा पैटर्न 2025 नीचे दिया गया है –
- प्रश्नों की संख्या : 200
- अधिकतम अंक : 600
- परीक्षा की अवधि : 3 घंटे
- परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ) प्रकार के होंगे।
- प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा।
- परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
- पीटीईटी की लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों को 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है.
- Type of Questions : Objective Type (MCQs)
- Duration : 3 hours
- No. of Questions : 200
- Total Marks : 600
- Each Question : 3 Marks
- Negative Marking : No
Subjects | Questions | Marks |
Mental Ability | 50 | 150 |
Teaching Attitude and Aptitude Test | 50 | 150 |
General Awareness | 50 | 150 |
Language Proficiency (English or Hindi) | 50 | 150 |
Total | 200 | 600 |
Rajasthan PTET Syllabus 2025 In Hindi PDF Download – Subject Wise
राजस्थान पीटीईटी का संपूर्ण सिलेबस और एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है. राजस्थान पीटीईटी सिलेबस 2025 को निम्नलिखित चार भागों में बांटा गया है –
- Mental Ability (मानसिक क्षमता)
- Teaching Aptitude (शिक्षण योग्यता)
- General Awareness (सामान्य जागरूकता)
- English or Hindi (अंग्रेजी या हिंदी)
I. मेन्टल एबिलिटी : मानसिक योग्यता अनुभाग में निम्नलिखित क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे : (i) तर्क (ii) कल्पना (iii) निर्णय और निर्णय लेना (iv) रचनात्मक सोच (v) सामान्यीकरण (vi) निष्कर्ष निकालना, आदि।
I. Section A: Mental Ability
Mental Ability Section shall consist of 50 objective type multiple choice questions to test the following abilities:(i) Reasoning (ii) Imagination (iii) Judgement & Decision Making (iv) Creative Thinking (v) Generalization (vi) Drawing inferences etc.
II. टीचिंग एटीट्यूड एण्ड एप्टीट्यूड टेस्ट : शिक्षण मनोवृत्ति और योग्यता परीक्षण अनुभाग में मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में 50 प्रश्न शामिल होंगे: (i) सामाजिक परिपक्वता (ii) नेतृत्व (iii) व्यावसायिक प्रतिबद्धता (iv) पारस्परिक संबंध (v) संचार (vi) जागरूकता, आदि।
II. Section B: Teaching Attitude and Aptitude Test
Teaching Attitude and Aptitude Test Section shall consist of fifty objective type multiple choice questions mainly in the following areas: (i) Social Maturity (ii) Leadership (iii) Professional Commitment (iv) Interpersonal Relations (v) Communication (vi) Awareness etc.
III. जनरल अवेयरनेस : सामान्य जागरूकता अनुभाग में मुख्य रूप से निम्नलिखित क्षेत्रों में 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे: (i) करंट अफेयर्स (राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय) (ii) भारतीय इतिहास और संस्कृति (iii) भारत और इसके प्राकृतिक संसाधन (iv) महान भारतीय व्यक्तित्व (अतीत और वर्तमान) (v) पर्यावरण जागरूकता (vi) राजस्थान के बारे में ज्ञान, आदि।
III. Section C: General Awareness
General Awareness Section shall consist of 50 objective type multiple choice questions mainly in the following areas: (i) Current Affairs (National & International) (ii) Indian History & Culture (iii) India and its Natural Resources (iv) Great Indian Personalities (Past and Present) (v) Environmental Awareness (vi) Knowledge about Rajasthan etc.
IV. लेंग्वेज प्रोफिशियेन्सी (हिन्दी अथवा अंग्रेजी) {Language Proficiency (Hindi or English)} : भाषा प्रवीणता (अंग्रेजी या हिंदी) अनुभाग में हिंदी या अंग्रेजी भाषा में दक्षता के संबंध में मुख्य रूप से निम्नलिखित पहलुओं से संबंधित 50 वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे: (i) शब्दावली (ii) कार्यात्मक व्याकरण (iii) वाक्य संरचनाएं (iv) समझ, आदि।
IV. Section D: Language Proficiency (English or Hindi)
Language Proficiency (English or Hindi) Section shall consist of 50 Objective type multiple choice questions regarding proficiency in Hindi or English Language related to the following aspects: (i) Vocabulary (ii) Functional Grammar (iii) Sentence Structures (iv) Comprehension, etc.
Important Links
Rajasthan PTET Syllabus 2025 PDF | Download |
Follow WhatsApp Channel | WhatsApp Channel |
Join Telegram Channel | Join Now |
Join WhatsApp Group | Join Now |
PTET Official Website | PTET |
राजस्थान पीटीईटी सिलेबस 2025 पीडीएफ डाउनलोड – Frequently Asked Questions (FAQs.)
राजस्थान पीटीईटी सिलेबस 2025 कैसे डाउनलोड करें ?
राजस्थान पीटीईटी सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दे दिया गया है.
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में कौन कौन से विषयों से प्रश्न पूछे जाते है ?
मानसिक क्षमता, शिक्षण अभिक्षमता और अभिवृत्ति परीक्षण, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी या हिंदी.
क्या, राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी ?
नहीं, राजस्थान पीटीईटी एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी.
राजस्थान पीटीईटी परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए ?
40%